प्रभारी मंत्री को किसानों ने पत्र देकर बंद क्रय केंद्र शुरू कराने की लगाई गुहार

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन लैम्पस पर किसानों की धान क्रय किया जाता था लेकिन इस वर्ष बन्द कर देने से किसानों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी कि अपनी धान की फसल कहा बेचेंगे। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही है लेकिन जनपद के अधिकारियों का आलम यह है कि किसानों के दुख दर्द को कम करने के बजाय बढ़ा दिया जा रहा है कई वर्षों से किसानों का धान कोन लैम्पस पर खरीद हो रहा है लेकिन पिछले साल कोन लैम्पस के सचिव की शिकायत परअधिकारियों द्वारा सचिव को दंडित नही किया गया लेकिन किसानों को परेशान करने की नीयत से यहां का क्रय केंद्र ही बन्द कर दिया गया। जबकि किसानों की शिकायत उप जिलाधिकारी ओबरा द्वारा जांच में सही पाया गया वावजूद कार्यवाही सचिव पर करने के बजाय केंद्र को बन्द कर दिया गया। शनिवार को प्रभारी मंत्री सतीश चंद द्विवेदी का आगमन कर्मा महोत्सव बागेसोती में था तो किसानों ने ईश्वर नरायण मिश्रा की अगुवाई में ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा के घर पर मंत्री को शिकायत पत्र दिया कि कर्मचारियों पर कार्यवाही के बजाय कोन लैम्पस का धान क्रय केंद्र ही बन्द कर दिया गया जिससे यहां के किसानों को दूसरी लैम्प्स दूरी है और वहां का कोटा वही के किसानों द्धारा पूरी हो जाती है तो हमलोग का धान कैसे खरीद होगा जिससे मंत्री जी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता का आश्वाशन दिया। इस मौके पर किसान शुशील जायसवाल, सन्तोष, सुदीप, गोपी चंद, डबलू, विजय शंकर, महेंद्र,कुलदीप, जसवंत शर्मा आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Translate »