बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन संपन्न

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत किरविल में रविवार को बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन अवधेश प्रसाद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि मिर्जापुर मंडल, इलाहाबाद मंडल एवं फैजाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल ने संबोधित किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर मंडल के सेक्टर प्रभारी जय

शंकर पाल जिला पंचायत सदस्य मिर्जापुर रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री माननीय सुभाष खरवार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन मिर्जापुर मंडल के सेक्टर प्रभारी रामविचार गौतम ने किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में सर्व समाज का कल्याण निहित है बसपा में ही मौर्य, नाई, पाल, गडेरी, गुप्ता, जोहार, अगरिया, चौहान सभी समाजों का सम्मान है बसपा ने सभी जातियों को सम्मान दिया जिससे सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तत्पर सरकार चलाने का निश्चय किया। कार्यक्रम को

संबोधित करते हुए पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि जब बसपा सरकार थी तो बसपा ने सभी वर्गों को सम्मान देते हुए सभी समाज के लोगों को कैबिनेट मंत्री बना करके उन समाज के लोगों को सम्मान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, सुनील प्रजापति ओबीसी समाज के विधानसभा संयोजक बाबूराम प्रजापति सहसंयोजक संदीप भारती विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्या, रामनंदन भास्कर, श्याम बिहारी कश्यप, जगजीवन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देव साय उरेती, विरझन राम पनिका, शेरा पनिका, प्रेमचंद यादव, सूरज देव यादव, रामदयाल यादव, भागवत यादव, रामस्वरूप प्रजापति, अनिल प्रजापति, सन्तोष प्रजापति ,राम सजीवन प्रजापति, राम मदन प्रजापत, हरि नारायण पटेल, मुकेश प्रजापति की, चंद्र देव प्रजापति ,मोहन पनिका, तिलकधारी प्रजापति, राधेश्याम मरावी, अवधेश यादव,शिवप्रसाद खरवार, गणेश खरवार, कमलेश भारती, लोलाई प्रजापति,महेंद्र गोंड, राम ब्रिज , राजेश रावत, त्रिभुवन भारती, राधे श्याम पनिका आदि हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए और माननीय बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

Translate »