घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)- यू कहें तो मनरेगा योजना घोटाला मामले में विकास खण्ड घोरावल का नाम प्रदेश स्तर पर काफी चर्चित रहा है। उसी क्रम में ग्राम पंचायत खजुरौल में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पर खेत समतलीकरण का फर्जी भुगतान करा लेने की शिकायत थाना घोरावल मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संतोष सिंह व अन्य ग्रामीणों के द्वारा की गई। शिकायत पत्र में चार लोगों के खेत का समतलीकरण कागज पर दिखाया गया हैं जिसमें काश्तकार विमलेश ओझा, भुनेश्वर ओझा, रामप्यारे व बबुदंर शामिल है, शिकायतकर्तोओ ने आरोप लगाया गया है कि बिना कार्य

किए ही अपने चहेतों के नाम जाबकार्ड मे चढाकर व धन बैंक खाते में डालकर धन उगाही किया गया है व सरकारी भुगतान करा लिया गया है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत मे लिखा है कि इन चार लोगों के किसी भी खेत का कोई समतलीकरण नहीं किया गया है। इस संबंध में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीण संतोष सिंह, त्रिलोकी सिंह, अमरनाथ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल, पंचायत राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ से गांव की उक्त संपूर्ण कार्य की जांच कराने की मांग की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal