गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- गुरमा विद्युत फीटर की वर्षा के कारण तीन से आपुर्ती बन्द होने से नक्सल बाहुल्य क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मारकुंडी घाटी से लेकर सोनभद्र नदी के किनारे तक दर्जनों गांवों से अधिक गांव गुरमा, मारकुंडी, मकरीबारी, केवटा, सलखन, बेलछ, रुदौली, महुआव, रजधन, पयीका, गगटी, करगरा, भभाईच, मितापुर, रेडिया, बंधवा, कुरुहुल, अदलगंज, बेलकप, पटवध, कनछ, कन्हौरा से लेकर चकरिया आदि पुर्व घोषित नक्सल गांव जहां
पच्चासो हजार की आबादी निवास करते हैं। जो रावर्टसगंज विद्युत उपकेंद्र से लगायत गुरमा विद्युत फीटर के अन्तर्गत आता है, तीन दिन से अनरवत वर्षा से विद्युत आपुर्ति बन्द होने से आम जनमानस में रोष व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में अमीत सिंह, चन्दन सिंह, सुबाष, रामलखन, पुर्व प्रधान अशोक निषाद, शिवरतन सिंह गौड़ इत्यादि लोगों ने बताया कि गुरमा विद्युत फीटर के अन्तर्गत पिछले वर्षों से ही अवई फासिल्स पार्क के पास सब स्टेशन और चकरिया सब स्टेशन दोनो जगह विभागीय अधिकारियो के उदासिनता के चलते अधर में लटका है। जिसका खामिया गुरमा विद्युत फीटर के उपभोगता भुगत रहे हैं और आज भी अधेरे में रहने के लिए विवश है। उक्त सम्बन्ध विभागीयो को फोन करने पर मोबाईल नाट रिचवल बताता है। उक्त सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।