शाहगंज-सोनभद्र- घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर तिलौली कलाँ से घोरावल संपर्क मार्ग पर गांव परही (पिरडिया) के पास बीती रात दो बाईक सवार युवको की विद्युत पोल से टकराने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा थाना क्षेत्र गांव तिलौली कलाँ संजय मौर्या पुत्र जिता मौर्या उम्र लगभग 26 वर्ष व जयप्रकाश
मौर्या पुत्र सर्वजीत मौर्या उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी थे। संजय घर से अपने मां को लेने घोरावल दोस्त के साथ जा रहा था उसकी मां विन्ध्याचल दर्शन करने गई थी व बस से वापस आ रही थी। कुछ महीने पुर्व सडक के अंदर विद्युत खंभा सहित सडक़ की पेंटिंग कर दी गई थी जिससे रात्रि में बाईक सवारों को पोल दिखाई नहीं देने से टक्कर हो गई और दोनों युवक काल के गाल मे
समा गए। अगर समय रहते बिजली विभाग या सडक बना रहे विभाग के द्वारा गंभीरता दिखाई गई होती तो इतनी बड़ी घटना न होती। ग्राम प्रधान आनंद सिंह पटेल ने बताया कि मृतक संजय मौर्य अपने पिता का इकलौता पुत्र था। दो युवकों की मृत्यु की खबर सुन गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal