दुद्धी में जल्द होगा परिवार परामर्श केंद्र का पुनर्गठन,जहां होगा घरेलू झगड़ो का निपटारा

दुद्धी- सोनभद्र(समर जायसवाल)- दुद्धी में जल्द से जल्द परिवार परामर्श केंद्र का स्थापना किया जाएगा जहां घरेलू झगड़ो को का निपटारा समाज के शिक्षित वर्ग जो सेवामुक्त हो गए हो वे करेंगे इससे समाज का विवाद समाज के बीच के व्यक्ति द्वारा ही सुलझा लिया जाएगा। विवाद को समझने में भी सहूलियत मिलेगी क्योंकि विवाद का निपटारा समाज का प्रबुद्ध तबका करेगा, परामर्श केंद्र में विवादों के निपटारा की जिम्मेदारी 4-5 लोगों की प्रबुद्ध लोंगो की टीम को होगी, इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है। एडिश्नल एसपी से क़स्बे से 5 लोगों का चयन करने को बोला गया है इसमें मुख्यतः रिटायर्ड शिक्षक शामिल किए जाएंगे या ऐसातबका जो पढ़ा लिखा हो। एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत भी पुलिस काम कर रही है, पूरे जनपद में 51 बीट महिला शक्ति को लेकर बनाए गए हैं जिसमें महिला पुलिस कर्मी के साथ पुरुष पुलिस कर्मी भी गांव गांव जाकर महिलाओं की समस्यायों को सुन रहे है और इसका निवारण कर रहे है। उक्त बांते पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दुद्धी कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पुलिस के जवानों द्वारा जिन्हें नई पोस्टिंग मिली है उन्हें शस्त्रों को चलाने में दक्षता कम होने के बावत बताया कि पुलिस में भर्ती हो रहे जवान 6 माह की ट्रेनिंग के बाद ही आ रहे है जो पहले नौ माह की ट्रेनिंग पाकर आ रहे है उन्होंने कहा कि हथियार चलाने में दक्षता के लिए इसकी बराबर प्रशिक्षण होना चाहिए।अब प्रत्येक रविवार को पुलिस के जवानों को असलहे को खोलने व बंद करने कि व चलाये जाने की ट्रेनिंग दिए जाने को पुलिस क्षेत्राधिकारी को राम आशीष यादव को निर्देशित किया। अमवार चौकी का क्षेत्र दुरूह क्षेत्र है और यह इलाका छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा से लगता है यहां पुलिस को क्षेत्र की पेट्रोलिंग में दोपहिया वाहनों से प्रयोग में लायी जाती है चौकी को जीप दिए जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि हमारे यहां गाड़ियों की कमी नही है कमी है तो चालकों की जल्द ही अमवार चौकी को जीप दिया जाएगा।फायर स्टेशन का जल्द होगा निर्माणदुद्धी-सोनभद्र- दुद्धी में गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाओं से जंगल सहित आबादी वाले इलाके में भारी पैमाने पर जनधन की क्षति होती है जब तक अग्निशामक वाहन यहां आते है तब तक सब कुछ जल कर खाक हो जाता है। पत्रकारों ने कहा कि इसके लिए जमीन भी सुझाया जा चुका है लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सका,जिस पर एसपी ने कहा कि सब प्रक्रिया में है अभी घोरावल में फायर स्टेशन का निर्माण हो रहा है जल्द ही दुद्धी में इसका निर्माण कराया जाएगा।

Translate »