कोटेदार की सरहंगयीं अटैच दुकान को नहीं सौपा खाद्यान्न स्टॉक ई पास मशीन, राशन वितरण बन्द

बीजपुर (सोनभद्र) रजमिलान गाँव का कोटेदार अपने सरहंगयीं के बल पर अटैच दुकान को एक महीने बाद भी गोदाम में पड़ा गल्ला और ई पास मशीन नहीं सौपा जिसके कारण गाँव मे बितरण प्रणाली ध्वस्त हो गयी है। गाँव के तीन दर्जन लोगों ने हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र एसडीएम दुद्धि को देकर तत्काल निलंबित दुकान को बर्खास्त करने और बितरण प्रणाली की नई दुकान के प्रस्ताव की मांग की है। इस बाबत गांव की पात्र गृहस्ती लाभार्थी महरजिया, इनामती, शिवमंगली, फुलेसरी, बीरमति, प्रभावती, सोनकुअर, भागीरथी, धनकुंअर , गंगावती, बेलावती, बद्धधु , बबुआराम, फुले कुँवर, महराम, सहित तीन दर्जन लोगों का आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत पर 19 अगस्त को पूर्ति निरीक्षक रामलाल द्वारा शिकायत की जाँच बाद राधेश्याम कोटेदार की दुकान निलंबित की गई इसके बाद दुकान महुली गांव के कोटेदार के यहाँ अटैच है लेकिन राधेश्याम के दुकान में शेष बचा

गल्ला और ई पास मशीन एक महीने बाद तक महुली को चार्ज में नही दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों को गल्ला नही मिल रहा है। आरोप है कि पूर्व कोटेदार की सरहंगयीं के कारण पिछले महीने का 32 पात्र गृहस्ती कार्ड धारकों सहित आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चों में राशन अभी तक वितरण नही किया गया और कहा जा रहा है कि किसकी हिम्मत है जो मेरी दुकान बंद करा दें। ग्रामीणों का कहना है कि 30 सामान्य राशन कार्ड का गल्ला
अंगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार हजम कर गया है मांगने पर मारपीट और गाली गलौज पर आमादा है। इसबाबत उप जिलाधिकारी दुद्धि रमेश कुमार ने कहा कि यह मामला पहले भी आया था दुकान सस्पेंड है जल्द दुकान की प्रक्रिया पूरी कर नई दुकान गांव में आवंटित कराई जाएगी।

Translate »