
बीजपुर (सोनभद्र)मंगलवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने मय माल बरामदगी की करवाई करते हुए चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय मय हमराह सिपाही विवेक कुमार राय, धीरज पटेल, सुधाकर यादव, सिरसोती बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि बैढन की तरफ से एक बाइक सवार तेज गति से आता दिखाई दिया पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सहित सवार फिसल कर गिर गया और उठकर भागने लगा जिसपर पुलिस ने तत्काल दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में अपना नाम अख्तर उम्र 25 पुत्र कासिम शेख निवासी चरगुड़ा, थाना बैढन सिंगरौली बताया। वाहन और कागजात की जांच के दौरान उसने बाइक चोरी की बताई । पुलिस ने बाइक सहित अभियुक्त को थाने लाकर पूछताछ के बाद करवाई करते हुए चालान कर दिया। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को बीजपुर प्लांट गेट से विनोद जायसवाल निवासी इंजानी की एक बाइक चोरी हुई थी जिसमे दर्ज मुकदमा अपराध 76/21 धारा 379 के तहत करवाई करते हुए माल मुक़दमाती थाने में बाइक के जप्ति करवाई करते हुए अभियुक्त को चालान कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal