सोनभद्र।आज शिवसेना की जिला पदाधिकारियों की बैठक दण्डित बाबा मंदिर परिषद में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शिवसेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी सुरेंद्र नाथ दुबे तथा विशिष्ट विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव एवं प्रभारी मिर्जापुर/ सोनभद्र दया शंकर चौबे जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शिवसेना के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे जी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी के सम्मान में स्वागत भाषण युवा सेना सोनभद्र जिला प्रमुख मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया ।जिला अध्यक्ष सत्यम पांडे ने जिले में शिवसेना पार्टी की स्थिति को देखते हुए अवगत करना कि सोनभद्र जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग शिवसेना की सदस्यता ग्रहण किए हैं अतः हमारा उद्देश्य है कि जनता की जन समस्याओं के निदान के लिए हम चारों विधानसभा में प्रत्याशी उतार रहे हैं और विजय भी प्राप्त करेंगे शिवसेना प्रदेश सचिव दयाशंकर चौबे ने उपस्थित पदाधिकारी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमने सदैव शिवसैनिकों को और आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने हेतु संघर्ष जारी रखेंगे और हमें कभी भी आवश्यकता होगी तो संघर्ष की राह अपनाएंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव सेना उत्तर प्रदेश के के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ दुबे जी ने कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख माननीय ठाकुर अनिल सिंह के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने उतारने का निर्देश दिया है प्रदेश पदाधिकारियों को सभी जनपदों में शिवसैनिकों का चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय होने के लिए मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी दी गई है इसी कड़ी में सोनभद्र के शिवसेना पर अधिकारियों का मार्गदर्शन करने हेतु हम लोग उपस्थित हैं शिवसैनिक जनहित के मुद्दे के साथ आमजन का सहयोग करें यही नैतिक जिम्मेदारी भी है और पार्टी का सिद्धांत भी यही है शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे एवं शिवसेना पक्ष प्रमुख माननीय उद्धव साहेब ठाकरे तथा युवा सेना प्रमुख माननीय आदित्य साहेब ठाकरे जी का हम सभी पर आशिर्वाद बना रहेगा हम अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे संगठन विस्तार हेतु अक्षय कुमार चौबे जी को जिला महासचिव आलोक पांडे जी को युवा सेना जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह जी को जिला उपप्रमुख युवा सेना धनराज उमर जी को जिला उपप्रमुख युवा सेना का मनोनीत किया गया है बैठक में उपस्थित शिवसेना जिला महासचिव सन्तोष पांडेय जी , प्रवक्ता आनंद शुक्ला जी , जिला उपाध्यक्ष अतुल तिवारी व कपिल जयसवाल जी जिला मीडिया प्रभारी विशेष पांडे जी आदि दर्जनों शिवसैनिक उपस्थित रहे ।।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal