सड़क नापी के दौरान 13 लोगों को चिन्हित कर भेजा गया रिपोर्ट
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित गुरमा मारकुंडी मुख्य चौराहे से जिला जेल रोड के दोनों पटरियों पर लोगों द्वारा गैरकानूनी रूप से सरकारी सड़क पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिससे चौराहे के निकट टैम्पो स्टेंड के साथ सरकारी गैर-सरकारी वाहनों के ठहराव के साथ आम यात्रियों का आवागमन बराबर लगा रहता है। उक्त अतिक्रमणकारियों की वजह से जाम की स्थिति के साथ सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना हमेशा बनी रहती थी जिससे स्थानीय लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा जिला प्रशासन को पत्र
भेजकर यथास्थिति से अवगत कराया गया। जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त सम्बन्ध में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अतिक्रमण हटवाने का आदेश जारी किया गया। उक्त प्रकरण के तहत सोमवार को गुरमा पुलिस सहित दो क्षेत्रीय लेखपाल हृदेश मौर्या व रत्नेश शुक्ला ने नापी कर 13 लोगों को अतिक्रमण के तहत चिन्हित किया गया तथा बताया गया कि राजस्व विभाग के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपा जायेगा।