जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा अनपरा के द्वारा 24 घंटे के सामूहिक उपवास कर आंदोलन की चेतावनी दी

सोनभद्र।केंद्रीय संगठन के पूर्व नियोजित आंदोलन के कार्यक्रम में आज दिनांक 13.09.2021 को अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा अनपरा के द्वारा 24 घंटे के सामूहिक उपवास कार्यक्रम के तारतम्य में अपना आंदोलन तेज करते हुए संगठन के सम्मानित एवं सक्रिय क्रांतिकारी सदस्यों ने जबरदस्त नारेबाजी की l सामूहिक उपवास कार्यक्रम में बैठ रहे सभी अनशनकारियों का क्रांतिकारी अभिवादन के साथ उनका हौसला अफजाई करते हुए सामूहिक उपवास पर कुल 20 निम्नलिखित अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने अपनी सहर्ष सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अनशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया l 24 घंटे के सामूहिक उपवास पर इं0 हरिशंकर चौधरी, इं0 आशुतोष कुमार द्विवेदी, इं0 धर्मेंद्र सिंह यादव, इं0 मनोज कुमार पाल, इं0 मोहम्मद रियाजुद्दीन, इं0 नित्यानंद सिंह, इं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, इं0 रविंद्र कुमार, इं0 इंद्रजीत सिंह, इं0 देवी सिंह, इं0 वरुण कुमार पांडे, इं0 नंदकिशोर सिंह, इं0 कृष्ण कुमार माली, इं0 उमाकांत यादव, इं0 अयाज अहमद, इं0 राम गोविंद मौर्य, इं0 सुरेश सिंह, इं0 अनिल कुमार यादव, इं0 राजेश कुमार सिंह एवं इं0 अनिमेश शुक्ला जी बैठे l संगठन के पदाधिकारियों ने उपवास कार्यक्रम पर बैठे अनशनकारियों का क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए साथ केंद्रीय उपमहासचिव इं0 अनूप कुमार वर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उ0 नि0) केके पांडे, पूर्व सचिव रामकेश जी एवं पूर्व अध्यक्ष शिवलाल बिंद जी ने सभी सामूहिक उपवास पर बैठे अनशनकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं धरने पर सम्मान सहित आसन ग्रहण कराया गया l उपवास पर बैठे सभी अनशनकारियों ने एक साथ यह संकल्प लिया कि संगठन द्वारा घोषित सभी आंदोलन कार्यक्रमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए एवं केंद्रीय संगठन के आह्वान पर किसी भी तरह के आंदोलन के लिए संकल्पित हैं l सामूहिक उपवास के उपरांत उच्च प्रबंधन अगर हमारी मांगों का निराकरण करने की पहल नहीं करता है तो हमारे केंद्रीय संगठन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुपालन में दिनाँक 21.09.2021 से अपना क्रमिक अनशन शुरू कर देगें l सामूहिक उपवास के समर्थन में भरत सिंह मौर्या सुबास चंद्र, अभिषेक सिंह सीताराम कुशवाहा लालचंद सिंह कुशवाहा, रविंद्र कुमार कुशवाहा आर एन दिक्षित जी के एस मौर्या जी ज्ञानेंद्र सिंह पटेल आवेश यादव लक्ष्मीनारायण, रामनिवास कुशवाहा, गिरजेश सिंह धर्मेंद्र यादव, अनूप गिरी, आवेश यादव, चंडी लाल लोनी, कुलदीप भारती, अभिषेक कुमार नवीन चंद्र रंजन मिथुन कुमार संजय कुमार बिंद आशीष वर्मा विजय गुप्ता रामकेवल यादव जितेंद्र यादव अंकित सक्सेना के के सिंह श्रवण कुमार उदय कुमार के यश शुक्ला धर्म नाथ जी इत्यादि सहित भारी संख्या में जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्य उपस्थित रहे l

Translate »