दस दिवसीय पैडल अगरबत्ती बनाने का प्रक्षिक्षण का किया उद्घाटन

स्वरोज़ार से स्वाभिमान और श्रम निष्ठा को मिलता है बढ़ावा

पंकज सिंह@sncurjanchal

सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के खादी ग्रामोउधोग परिसर में शनिवार को ग्रामउधोग विकास योजना के तहद दस महिलाओ को पैडल अगरबत्ती निर्माण हेतु कौशल विकास दासदिवासिय प्रशिक्षण का उद्घाटन आश्रम के अध्यक्ष और साहित्यकार पण्डित अजय शेखर ने डीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है।

यह भभिष्य के लिए शुभ संकेत है। कहा कि स्वरोजगार से खुद का स्वाभिमान और श्रम निष्ठा को बढ़वा मिलता है। जब तक हम श्रम को प्राथमिकता नही देंगे हम सब स्वस्थ्य भी नही रह पाएंगे।श्री शेखर ने कहा कि मशीन रोज़गार छीन रहा है और बेरोजगारी बढ़ा रहा है।जबकि हम लघु और कुटीर उधोगो के जरिये स्वरोजगार को बढ़ा सकते है और सभी के हाथों को काम भी मिल सकता है।जरूरत है कि हम मैकाले की शिक्षा पद्धति पर न चले और गांधी के ग्राम स्वराज्य को अपना कर आगे सास्वत जीवन जीये।वैश्विक संस्कृति राक्षस की तरह है जो पूरी दुनिया को निगल रही है और हम सब उसी के मुह में समाने को आतुर है। खादी ग्रामोउधोग के प्रबंधक लाल बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद अगरबत्ती बनाने का काम घर मे समय निकाल कर भी किया जा सकता है।यह रूरक रोजगार की तरह भी संभव है। मौके पर यज्ञनारायण भाई,नीरा बहन,नंदलाल,आशीष ,सुशीला,राम बरन यादव, गिरधारी ,रामशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Translate »