चोरों ने गुमटी से उड़ाए 3 हजार के सामान

समर जायसवाल-

चोरी की घटनाओं से सहमा दुद्धी क़स्बा

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर ब्लॉक मुख्यालय के ठीक बगल में एनएच 39 पर स्थित मुस्ताक अहमद की गुमटी से पुलिस से बेख़ौफ़ चोरों ने 3 हजार रुपये का खाने पीने का सामान उड़ा दिया|

पीड़ित मुस्ताक को इसकी जानकारी तब हुई जब वह नित्य की भांति दुकान खोलने पहुँचा तो उसने देखा कि गुमटी का करकट उजड़ा हुआ है तब छट से ताला खोलकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और दुकान से पान ,गुटका ,केक ,सिगरेट और बहुत सारे सामान गायब पाएं,जिसकी लागत लगभग 3 हजार रुपये का माल गायब है पीड़ित मुस्ताक पुत्र स्वर्गीय महबूब मियां ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देकर वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए गुहार लगायी है ,उधर सूचना मिलते ही सक्रिय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है|बता दे कि एक बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं ने समूचा क़स्बा सहम गया है ,चोर किस रूप में कहाँ हाथ साफ़ कर जाएंगे इसको लेकर लोगों में भय बना हुआ है |

Translate »