आश्रम मोड़ पर बीजपुर मार्ग में बड़े गड्ढे होने से नाराजगी
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ पर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग की खस्ता हालत से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की।प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ पर मुर्धवा-बीजपुर मार्ग की खस्ताहालत को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि बड़े-बड़े गड्ढे होने से रोजाना हादसे का खतरा बना हुआ है।उनका कहना था कि आश्रम मोड़ पर स्थिति ज्यादा भयावह हो गई है।आश्रम मोड़ म्योरपुर वाले रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे में गाड़ियों के निकलने से गाड़ियों के पलटने का डर बना रहता है।इसके अलावा रनटोला में भी सड़क की हालत काफी खराब हो गई है।कहा इस मार्ग की वर्ष भर पूर्व ही मरम्मत का कार्य हुआ था।वर्ष भर में ही सड़क के उखड़ जाने के बाद माह पूर्व भी सड़क की मरम्मत फिर से हुई थी, लेकिन बरसात में फिर से सड़क बुरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है।आश्रम मोड़ पर तो आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।इससे उन्हें काफी क्षति उठानी पड़ रही है।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार सड़क के मरम्मत की मांग की, लेकिन इसका अभी तक कोई असर नहीं पड़ा है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में प्रीतम सिंह, मनीष सिंह, उमेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, चंद्रकिशोर राय, कट्टर सिंह आदि मौजूद रहे।