
73 अभियुक्तों के विरूद्ध हुई गैंगेस्टर एक्ट मे कार्यवाही
सभी 33 अभियोगों में अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल
लखनऊः 08 सितम्बर, 2021
प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में लम्बे समय से सक्रिय शराब माफिया तंत्र के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ते हुए उन्हे नेस्तनाबूद किया गया है। साथ ही शराब माफियाओं से 70 करोड़, 71 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति भी जब्त की जा चुकी है तथा 01 करोड़, 59 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जनपद अलीगढ़ में इस वर्ष मई माह में हुई जहरीली शराब की घटना में संलिप्त शराब माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य कड़ी विधिक कार्यवाही की गयी है। इस प्रकरण में अब तक कुल 87 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गये तथा सभी 33 अभियोगों में अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप-पत्र न्यायालय मे दाखिल किये गये हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal