दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- काफी लंबे समय से तहसीलदार का यहां से स्थानांतरण हो जाने के बाद तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा हुआ था ,जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तहसीलदार के ना होने से जाति तथा आय प्रमाण पत्र बनने में काफी कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।जिलाधिकारी ने समस्या को देखते हुए सुरेश चंद्र शुक्ला को दुद्धी का नया तहसीलदार नियुक्त किया है।तहसीलदार ने यहां आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है, तहसीलदार के नियुक्ति होने से आम जनता में राहत मिली है और खुशी जाहिर की है।
Related Articles
विकास कुमार क्रय विक्रय सचिव के तरफ से आप सभी को आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व के 75वे वर्षगाठ स्वतंत्रतादिवस की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं।
August 15, 2022