बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

अवैध गिट्टी-बालूओं के हो रहे खनन से ट्रैक्टरों की बढ़ती रफ्तार।

बभनी। वन क्षेत्र के चैनपुर पोखरा परसाटोला में लगातार ट्रैक्टरों से अवैध बालू-गिट्टी की ढुलाई जारी है। वन विभाग की टीम लगे होने के बावजूद लोग धड़ल्ले से ढुलाई कर रहे हैं वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने कहा था कि अब कोई भी ट्रैक्टर मालिक मनमानी नहीं कर सकेंगे और मेरा अभियान जारी है ट्रैक्टर में बालू-बोल्डर या गिट्टी लदा पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, परंतु अभी ताजा मामला है ग्राम पंचायत घघरी में एक किलोमीटर की पेंटिंग रोड बन रही

है जहां खड़ांजे की ईंट गायब हो गई थी। ग्राम प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति बाबूलाल के बीच बात-बहस भी हुई परंतु अब तक ईंट नहीं मिल सका और रोड में खड़ांजे की ईंट निकलवाकर लोकल किस्म की घटिया सोलिंग डलवा दी जा रही है और डब्ल्यूबीएम भी नहीं कराया जा रहा है जिससे शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। जिस मामले को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और क्षेत्र के चैनपुर, परसाटोला, घघरी, सहगोड़ा, डूभा, भवंर, बचरा, बरवाटोला, सतबहनी समेत दर्जनों से भी अधिक गांवों में ट्रैक्टरों की रफ्तार तेज हो गई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर संचालक प्रात: चार बजे से ही साईड पर गाड़ी लेकर पहुंचकर नदियों से ढुलाई करते हैं पांगन नदी में बालू की ढुलाई जोरों पर होती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal