नींव मजबूत होने से टिकाऊ बनते है मकान
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के पूर्वी देवहार, सांगोबांध,मरुतोला अहीर बुढवा में नव निर्मित भवन का मंगलवार को ब्लोक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा ने उद्घाटन किया वही रनटोला में दिनेश जायसवाल और कुदरी के महुआ टोला में ग्राम प्रधान राम दास ने भी उद्घाटन किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्री गोंड़ ने कहा कि जिस तरह मजबूत मकान के लिए मजबूत नींव की जरूरत होती है उसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र में बचो के भभिष्य का निर्माण होता है। भारत सरकार प्रधान मंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा बचो के पोषण और स्वास्थ्य तथा संस्कार का नींव डाला जा रहा है। जिससे बच्चों का भभीषय उज्ज्वल हो सके।कहा कि बचो को नियमित केंद्र पर भेजना सबकी जिमेवारी है। मौके पर सुधीर कुमार , मुख्य सेविका सावित्री यादव रीता प्रजापति लीलावती, आशा यादव। दिनेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal