जोरुखाड़ घसिया बस्ती, शनिचर बाजार व घिहवी गेट के आस-पास ताक देख चोरी के बालू का टीपरो में लोडिंग,दलाल सक्रिय

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- विन्ढमंगज रेंज इस समय अवैध खनन का धीरे धीरे हब बनने चला है अब करहिया के साथ-साथ घिहवी रेलवे गेट,जोरुखाड़, घसिया बस्ती व महुली शनिचर बाजार के आस पास अब अवैध बालू की टीपरो में लोडिंग दस्तूर बनने को चला है, जिम्मेदार माहवारी वसुली में दलाल नियुक्त कर बेख़ौफ़ टीपरो के लोडिंग में मौन स्वीकृति दे दिए है। इस समूचा विंढमगंज का इलाका रात में खननकर्ताओं व दलालों व लोकेशन दाताओ से जगह-जगह गुलजार रहता है जो उच्च अधिकारी की हर गतिविधि पर नजर बनाकर सूचना का आदान प्रदान करते है। सूत्र बताते है कि अवैध खननकर्ताओं का गैंग विन्ढमंगज रेंज में अब और पाव पसारना शुरू कर दिया है और कभी यहाँ तो कभी वहाँ 4-5 ट्रैक्टर बालू गिराकर रात्रि में टीपर की लोडिंग करवा रहे है। पर्यावरण कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार का कहना है कि यहां के मलिया व कनहर नदी से नदी की चलती धारा में बालू की खनन होकर झारखंड के विलासपुर ,मकरी सहित रेलवे में ऊंचे दामों पर तस्करी हो रही है ,जहाँ खननकर्ता एक ही रातों में सरकार को लाखों का चूना लगा रहे है वहीं अवैध कमाई कर क्षेत्र में गुंडई चमका रहे और धौस जमा रहे है जिससे क्षेत्र में कभी भी अशांति फैल सकती है। उन्होंने आईजी का ध्यान आकृष्ट कर क्षेत्र में फैले तस्करी के कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है वहीं पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चीफ का ध्यान आकृष्ट कर वन विभाग के जिम्मेदारों व दलालों पर शिकंजा कसे जाने की मांग उठाई है ,कहा कि अगर इस पर लगाम नहीं कसी गयी तो जल्द ही पीसीसीएफ लखनऊ को पत्र लिख कर मामले को अवगत कराया जायेगा।

Translate »