दुद्धी- सोनभद्र(समर जायसवाल)- जिलाधिकारी के निर्देश पर आज आबकारी विभाग ने दुद्धी नगर सहित सलैयाडीह में देशी व विदेशी मदिरा व बियर के दुकानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान किसी भी दुकानों में नकली शराब की शीशियां या मिलावटी
शीशियां नहीं मिली और ना ही किसी भी दुकानदार के द्वारा ओवर रेटिंग पर बिक्री किये जाने की शिकायत सामने आई। पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के नेतृत्व आबकारी इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने विंढमगंज के सलैयाडीह में अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानों व बियर दुकानों में जांच की जिसमें कोई भी कमी सामने नहीं आयी, इसी क्रम में दुद्धी क़स्बा स्थित बियर,अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों में बारी बारी से जांच की और निर्देशित किया कि किसी भी अवयस्क को शराब ना बेचे और ना ही यहां बैठाकर इसका सेवन कराएं। आबकारी इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि जांच के दौरान बियर दुकान में गंदगी का अंबार पाया गया इस कारण दुकान पर 2 हजार का जुर्माना लगाया गया है और चेतावनी दी गयी है कि दुकानों में या बाहर गंदगी का ढ़ेर ना लगने दें।