* एडियो पंचायत के सहारे नए ब्लाक की नैया हो रही पार
*एक साल बाद भी पूर्ण अस्तित्व में नही आ पाया कोन ब्लाक
कोन/सोनभद्र-सपा शासन काल मे 67 ब्लाक का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था लेकिन जब भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी तो योगी जी का उम्भा कांड को लेकर जनपद में दौरा हुआ था तो यहां की भौगोलिक स्थित को देखते हुए उन्होंने सपा शासन काल के सभी ब्लाक को निरस्त करते हुए मात्र जनपद के दो नए ब्लाक कोन व करमा को मंजूरी दी थी जिस पर सदर
विधायक भूपेश चौबे व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल व चोपन खण्ड विकास अधिकारी श्रवण रॉय द्वारा 2सितम्बर 2020 को कोन खण्ड विकास का अस्थाई कार्यालय ग्राम पंचायत देवाटन के भवन में विधि विधान से पूजन अर्चन कर कार्यालय खोला गया उस वक्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत व एक अकाउंटेंट की पोस्टिंग भी कर दिया गया ग्रामीणों को लगा कि जल्द ही कोन खण्ड विकास कार्यालय अपने अस्त्तिव में आ जायेगा और हमलोग को चोपन की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी लेकिन समय बीतता गया और पंचायत चुनाव आ गया तो पुनः अधिकारियों ने पंचायत चुनाव को भी चोपन से कराने की रणनीति बनाई लेकिन ग्रामीणों के दबाब व सदर विधायक की मध्यस्ता के बाद कोन ब्लाक से चुनाव सम्पन्न कराया गया और कोन ब्लाक को ब्लाक प्रमुख का भी चुनाव कराया गया लेकिन जनप्रतिनिधि तो चुन लिए गए लेकिन आज तक उनका कोई भी अस्थाई कार्यालय भी नही दिया गया यही नही यहां से एकाउंट का भी अन्यंत्र पोस्टिंग कर दिया गया अब एक साल बाद भी न ही खण्ड विकास अधिकारी की तैनाती हुई और न ही कोन ब्लाक का कोड अलग हुआ जिससे अभी ग्रामीण पहले किसी भी कार्य के लिए कोन ब्लाक आते है और वहां उनको जानकारी मिलती है कि अभी आपका कार्य पहले जिस ब्लाक में था उसी ब्लाक से होगा यही नही जब कोन ब्लाक से कोई जनप्रतिनिधि या ग्रामीण जाता है पुराने ब्लाक में कार्य कराने के लिए तो उन्हें कई बार दौड़ाया जाता है कि आपका ब्लाक कोन है जिस तरह से ग्रामीणों को कई बार नए पुराने ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ता है नाम न छापने की शर्त पर ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि एक कर्मचारी को नगवा,चोपन,कोन के सभी कर्मचारियों को खुश करना पड़ रहा है तब जाकर हमलोग अपने अपने गांव का कार्य करा रहे है कभी कभी तो दो दो ब्लाक में एक साथ बैठक रख दिया जाता है तो समझ मे नही आता है कि किस ब्लाक का बैठक में शामिल हुआ जाय जिससे हमलोग भी गांव का कार्य कम ब्लाक का चक्कर ज्यादा लगा रहे है वही इस सम्बंध में रविवार को प्रधान संघ का जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर,राकेश तिवारी,शुशील चतुर्वेदी,डबलू आदि दर्जनों लोगों ने पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी से कोन ब्लाक की क्रिया कलाप बताई जिस पर चतुर्वेदी ने कहा कि यह कर्मचारियों की साजिश है कि सरकार की छवि खराब कर रहे है जब एक वर्ष कोन ब्लाक का गठन हुए हो गया तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी सुचारू रूप से कोन खण्ड विकास का संचालन नही हो रहा है और कर्मचारी व स्टूमेंट भी पूर्ण रूप से पोस्टिंग नही हो पाई है जिस पर उन्होंने ग्राम विकास के राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला से मोबाइल से जानकारी दी तो उन्होंने शाम तक कार्यवाही कर अवगत कराने की बात कही