जितेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष और शैलेश चौरसिया महासचिव चुने गये

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ पत्रकारपुरम विकास समिति का द्विवार्षिक चुनाव
साधारण सभा की बैठक में कई

महत्चपूर्ण सुझावों के बाबत प्रस्ताव हुए पारित
वाराणसी। पत्रकारपुरम विकास समिति (पत्रकारपुरम कॉलोनी-चुप्पेपुर) के प्रबंध समिति का द्विवार्षिक चुनाव रविवार को कॉलोनी स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी काशी पत्रकार संघ के महामंत्री डा. अत्रि भारद्वाज की देखरेख में हुए प्रबंध समिति के चुनाव में सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष और शैलेश चौरसिया महासचिव चुने गये।
प्रबंध समिति के अन्य पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। इसमें अंजनी कुमार राय, पंकज त्रिपाठी व शिवप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष, रामदयाल सचिव, विनोद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये। जबकि प्रबंध समिति के लिए डा. तुलसी दास, आरएसएस सोलंकी, युगल किशोर जालान, डा. विजय नारायण सिंह, डा. दिलीप सिंह, राधेश्याम कमल, विद्याधर राय, अनिल अग्रवाल, कमलेश चतुर्वेदी, एसके मेहरा, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, जगधारी, दशरथ सिंह व राजेश गुप्ता चुने गये। संरक्षक मंडल के लिए कृष्णदेव नारायण राय, रमेश चंद्र राय, रमेश सिंह व अवधेश सिंह का चयन हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष डा. राजकुमार सिंह व निवर्तमान महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी पदेन सदस्य होंगे।    
इसके पूर्व हुई साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष के दो पद को बढ़ाकर तीन करने का सुझाव आया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इसके अलावा कॉलोनी के सुंदरीकरण, सुरक्षा आदि को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जबकि अध्यक्ष डा. राजकुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के चलते चुनाव को कुछ महीने के लिए टाल दिया गया था। आप लोगों के सहयोग और संबल से कॉलोनी में तमाम विकास के कार्य हुए। जो काम अधूरे रह गये हैं, उसे नई टीम अवश्य पूरा करेगी। बैठक में काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी, ओमप्रकाश सिंह, कैलाश यादव, प्रदीप अग्रवाल, कृष्णदत्त द्विवेदी, रमेश चंद्र उपाध्याय, पियूष आचार्य आदि थे।
डॉक्टर अत्रि भारद्वाज
चुनाव अधिकारी
.

Translate »