आयुक्त के कार्यक्रम लगने पर सडक से गंदगी साफ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को बाँह पकड़ कराना पडा सफाई कार्य

शाहगंज-सोनभद्र- शासन के मंशा के अनुरूप जनपद मे ग्रामीण अंचलों की जाँच हेतु भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा (आईएएस) श्रम आयुक्त लखनऊ रविवार को विकास खण्ड घोरावल अंतर्गत ग्राम पंचायत मराची मे काफिला पहुँचने के बाद रास्ते में पडे ग्राम पंचायत ओडहथा मंडी परिसर के

समीप सडक के दोनों पटरियों पर गंदगी के लगे अंबार को हटाने में संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को सफाई कर्मियों के साथ कडी मस्कत करनी पड़ी। इस दौरान गंदगी को साफ करवाने के लिए जहाँ जिले संबंधित विभाग के आलाअधिकारियों को सफाई कर्मी

का हाथ पकड़कर सफाई कराते हुए देखा गया वही मौके पर पहुंचे मिडिया कर्मियों ने इस बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों से जब सवाल किया कि अचानक आज अधिकारियों को वर्षों से पडे गंदगी के अंबार को हटाने के लिए स्वयं चिलचिलाती धूप में खडे होकर सफाई कार्य कराने को विवश क्यों होना पड रहा

तो बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत कराया जा रहा। मीडिया कर्मियों ने मौके पर अधिकारियों से परिचय जानना चाहा तो परिचय देने से कतराते रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने आपस मे गुप्तगु करते हुए सुने गए कि काश गाँवों मे इसी तरह प्रतिमाह आयुक्तो का दौरा होता रहे तो गांव की तस्वीर कुछ और होगी।

Translate »