हर्षोल्लास के साथ मना भगवान श्रीकृष्ण के छठी का कार्यक्रम

—-दही हांडी कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बाजार के तिराहे पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण की छठ्ठी कार्यक्रम विशाल भंडारे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम बार आयोजित विशेष आकर्षण का केंद्र दही हांडी मटकी फोड़ कर्यक्रम में स्वामी दयानंद मिलन केंद्र के कार्यकर्ताओं अजय गुप्ता विकाश सिंह विशाल तिवारी सौरव गुप्ता निरज जयसवाल सूरज जयसवाल रवि गुप्ता सोमु गुप्ता रतन लाल मेटि कुंदन गुप्ता संजीत सोनकर आलोक ठाकुर पंकज चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से मटकी फोड़ कर प्रशंसा के पात्र रहे।

भक्ति भजन के अवसर पर आयोजित चर्चित भजन और भोजपुरी गायक मन्नू तिवारी एंड कम्पनी के कलाकारों सहित वाराणसी से आये कलाकार ज्योति मौर्या तथा सन्तोष साहू ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर स्रोताओं के बीच समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान विशाल भंडारे में कढ़ी, चावल , बूंदी की मिठाई का महाप्रसाद हजारों लोगों ने ग्रहण कर भगवान के छठ्ठी में पुण्य अर्जित कर कार्यक्रम में भागीदार बने।

इस अवसर पर संयोजक एवं संचालन का कार्य कर रहे विकास मंगला, सन्दीप गुप्ता, उपेंद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र गुप्ता, शिवधारी गुप्ता,विनोद गर्ग, संजय गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, मुन्ना अग्रहरि, रामकुमार मिश्र, डीएस उपाध्याय, यशवंत सिंह, राजेन्द्र, अशोक अग्रवाल सहित बाजार के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आगन्तुक भक्तों को चंदन लगाकर श्रीकृष्ण भगवान की आरती में तल्लीन भोला पांडेय ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

Translate »