
ओम प्रकाश रावत -विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक में आज दोपहर के बाद नये एटीएम मशीन को शाखा मैनेजर रविकांत कुमार ने पूजन व फीता काटकर के शुभारंभ किया मैनेजर रविकांत कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक की शाखा विंढमगंज में आज एटीएम मशीन का शुभारंभ अथक प्रयास के बाद खाताधारकों के लिए चालू करा दिया गया है वही मौके पर मौजूद उपभोक्ता रमेश कुमार महेंद्र प्रसाद जितेंद्र कुमार विकास कुमार ने कहा कि लगभग 3 वर्षों पूर्व इलाहाबाद बैंक विढमगंज की शाखा में एटीएम मशीन लगाया गया था जो कुछ ही दिनों के बाद से खराब हो जाने के कारण लगातार बंद रहा जिससे बैंक में आने जाने वाले उपभोक्ता एटीएम

मशीन खराब होने व शटर बंद होने के कारण मायूस होकर चले जाते थे बैंक में भी उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी रहती थी कभी लिंक का फेल होना भी एक बहुत बड़ी समस्या थी परंतु आज हम क्षेत्र वासियों व खाताधारकों के लिए सौभाग्य की बात है कि इंडियन बैंक में आज नए एटीएम मशीन लगाकर बैंक के मैनेजर के हाथों शुभारंभ किया गया है इसकी देखरेख बैंक के संबंधित लोग अगर समय समय पर करते रहेंगे तथा एटीएम मशीन चालू रहेगा तो बैंक में भी भीड़ कम व खाताधारकों को एटीएम मशीन से अपना काम करने में सुविधाजनक रहेगा इस मौके पर अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह निशांत कुमार वाराणसी से आए इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सहित मौके पर मौजूद रूपेश प्रजापति राजेश तिवारी श्यामलाल बृज बिहारी यादव एवं बैंक मित्र के साथ साथ दर्जनों की संख्या में खाताधारक मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal