सिंगरौली के विकास में संवेदनशीलता के साथ एनसीएल निभा रही अहम भूमिका- श्रीमती रीति पाठक

अमृत महोत्सव के दौरान एनसीएल की 2.25 करोड़ की सीएसआर योजनाओं का हुआ शुभारंभ

सांसद, सीधी-सिंगरौली ने जनकल्याणकारी योजनाओं का किया उद्घाटन

सोनभद्र।भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने गुरुवार को सीएसआर के तहत भारत के अमृत महोत्सव के दौरान बुनियादी ढांचा, शिक्षा, कौशल, रोजगार, स्वच्छ पेयजल संबंधी अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया| इन योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ माननीया सांसद सीधी-सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, महाप्रबंधक(ब्लॉक बी) श्री हरीश दुहान, महाप्रबंधक(सीएसआर), एनसीएल श्री ए.के. सिंह, एसडीएम चितरंगी श्री नीलेश शर्मा व अन्य जन प्रतिनिधि शामिल रहे |

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रीति पाठक ने एनसीएल परिक्षेत्र के समग्र विकास में एनसीएल सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी पूरी संवेदनशीलता के साथ स्थानीय समुदाय के विकास के लिए तत्पर है | उन्होने कौशल विकास, स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण की दिशा में एनसीएल के प्रयासों को सराहा और विश्वास जताया कि भविष्य में भी कंपनी की जन कल्याणकारी गतिविधियां चलती रहेंगी |

इस अवसर पर माननीया सांसद सीधी-सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक ने सेमुआर पंचायत में 1.6 करोड़ की लागत से तैयार सड़क का उद्घाटन किया | इस सड़क के बनने से पाली, सेमुआर और आसपास के गांव में रहने वाले लगभग 10000 लोग लाभान्वित होंगे |

प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र सहित बांटी गयी सिलाई मशीनें
इसी क्रम में, श्रीमती पाठक ने एनसीएल के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय महिलाओं/युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी 27 युवतियों को प्रमाण पत्र व सिलाई मशीन का वितरण किया | उन्होने सभी युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया तथा महिला कौशल विकास व आजीविका सृजन की दिशा में एनसीएल के प्रयासों की सराहना की |

कार्यक्रम की इसी कड़ी में विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 4 आरओ सहित वाटर कूलर दिये गए | इससे लगभग 1000 से अधिक छात्रों को स्वच्छ पेयजल सुलभ होगा |

आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा
सुदूर गावों में आधुनिक तौर-तरीकों से शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनसीएल ने आठ पंचायतों में स्थित विद्यालयों के लिए कंप्यूटर के साथ कुल आठ सेट स्मार्ट टीवी का वितरण किया | इस योजना से सरकारी विद्यालयों के बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा सकेगी और साथ उन्हें कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी प्राप्त हो सकेगा |

इसी क्रम में सिंगरौली जिले की 10 पंचायतों में स्थित 43 आँगनवाणी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मैट, प्ले स्कूल स्लाइड, स्वच्छ भोजन परोसने हेतु बर्तन (थाली, गिलास एवं चम्मच) का वितरण भी किया गया । साथ ही चार सरकारी विद्यालयों के बच्चों में स्कूल बैग और जूते का वितरण किया गया। इतना ही नहीं 4 सरकारी स्कूलों में उन्नत प्रयोगशाला उपकरणों का वितरण भी किया गया जिससे 500 से अधिक छात्रों को विज्ञान का व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा |

स्वच्छ सिंगरौली हेतु नौढिया को दिया गया कूड़ा उठाने का वाहन
इस अवसर पर श्रीमती रीति पाठक व माननीय विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह ने नौढिया कूड़ा उठाने वाला वाहन को हरी झंडी दिखा कर पंचायत के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया। यह वाहन घर-घर जाकर गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र करेगा। इस वाहन की मदद से नौढ़िया आवासीय बस्ती में कचरे का उचित प्रबंधन सुनिश्चित हो सकेगा और वहाँ रहने वाले 5000 से अधिक लोगों को स्वच्छ परिवेश प्राप्त होगा ।

शासकीय विद्यालय की चाहरदीवारी का हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्रीमती पाठक ने, 30 लाख की लागत से, ग्राम भौड़ार में स्थित विद्यालय की 525 मीटर चाहरदीवारी का उद्घाटन किया | इस निर्माण कार्य से लगभग 200 छात्रों के खेलने व अन्य गतिविधियों के लिए सुरक्षित परिसर मिल सकेगाl

एनसीएल के खादी एवं हथकरघा केंद्र का अवलोकन :
इस दौरान कड़ी में माननीया सांसद, विधायक महोदय व अन्य जन प्रतिनिधियों ने एनसीएल द्वारा स्थापित खादी एवं हथकरघा केंद्र भी गए। यह केंद्र एनसीएल-आईआईटी बीएचयू इनक्यूबेशन सेंटर की मदद से तैयार किया गया है जिसमें लगभग 30 महिलाएं खादी से रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो रही हैं।

Translate »