
बीजपुर, (रामजियावन गुप्ता)। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ प्रशासनिक भवन परिसर स्थित मंथन सम्मेलन कक्ष में बुधवार को हिन्दी में कार्य करने के शपथ के साथ किया गया । पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देबब्रत पॉल ने राजभाषा हिन्दी के संवर्धन हेतु सम्मेलन कक्ष में उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए हिन्दी में कार्य करने की शपथ दिलाई । श्री पॉल ने अपने संबोधन के जरिए लोगों से आग्रह किया कि वे कार्यालयीन काम-काज एवं बोल-चाल में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करके हिन्दी के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें । कोविड-19 के कारण इस वर्ष मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन की जाएगी ।

प्रतियोगिताओं की कड़ी में सर्वप्रथम बुधवार की सुबह हिन्दी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिन्दी में हस्ताक्षर किया। अगली कड़ी में 03 तारीख को कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता एवं 04 तारीख को एनटीपीसी एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जएगा । पुन: 07 तारीख को एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों, टाउनशिप की महिलाओं एवं कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों हेतु स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा । प्रतियोगिताओं के क्रम में 08 तारीख को टाउनशिप की महिलाओं एवं एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों हेतु गीत गायन प्रतियोगिता होगी । 09 तारीख को टाउनशिप की महिलाओं हेतु लघु नाटक, 10 तारीख को एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों हेतु सुलेख तथा 13 तारीख को कर्मचारियों हेतु हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । पखवाड़े का समापन 15 तारीख को प्रशासनिक भवन परिसर स्थित सम्मेलन कक्ष में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया जाएगा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal