पतंजलि योग पीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा लोढ़ी विद्यालय में पेड़ लगाकर मनाया गया आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताचुर्क(सोनभद्र)~ पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक एवम् जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन और समाज सेवक अशोक द्वारा आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिन के शुभ अवसर के दिन से ही वृक्ष लगाने और धरती को सजाने के साथ-साथ योग और आयुर्वेद केगुण द्वारा जड़ी बूटी के सही उपयोग करने का तौर तरीका बताया जाता है। यह एक अभियान चलाया जा रहा है पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के द्वारा और आज बुधवार को वृक्ष लगाए धरती सजाए अभियान चला कर लोढ़ी के प्राथमिक विद्यालय में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा धरती को सजाने एवं आक्सीजन को पुरा करने के लिए पेड़ लगाने का कार्य किया गया जहा आज से सरकार केआदेशानुसार सभी विद्यालय को खोलने का आदेश मिल गया इसी बात को लेकर अध्यापकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बच्चों को तिलक लगा कर मिठाई खिलाया गया। उसी के बाद पौधे भी लगाए गए और ईश्वर से प्रार्थना की गई की बच्चो का विद्यालय अब कभी बन्द न हो सके इस अभियान में रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी प्राथमिक विद्यालय के राजेंद्र प्रसाद प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक राजेश दिवेदी और सहायक अध्यापक श्रीमती वीना श्रीवास्तव, प्रीति चक्रवाल, सीमा उपाध्याय और शिक्षा मित्र श्रीमती सरिता देवी, अनीता सिंह और सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Translate »