स्वर्गीय विगड़ू दास के श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)माँ दुधहिया देवी मंदिर के पुजारी स्वर्गीय श्री बिगड़ू दास जी महाराज का स्वर्गवास 12 अगस्त शुक्रवार को हुआ था। 13 अगस्त शनिवार को उनके शव के साथ विशाल शोभायात्रा निकालकर रिहंद जलाशय में शव को प्रवाहित किया गया था। संत समाज व संभ्रांत नागरिको के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाबा बिगड़ू दास का सोलहवा (षोडशी) संस्कार का कार्यक्रमजिसमे ब्रम्हभोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन मां दुधहिया देवी के मंदिर प्रांगण में शनिवार को किया गया। जिसमें श्री श्री बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास जी व मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर खड़िया से आए हुए संतों ने स्व. बाबा बिगडू दास को पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन मां दुधहिया जन सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम 21 महात्माओं को भोजन कराने के बादअंग वस्त्र व दक्षिणा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्याण दास , संरक्षक शिवधारी गुप्ता, इंद्रेश सिंह, रामाज्ञा सिंह, कोषाध्यक्ष राम अशोक गुप्ता, व्यवसायी अनिल सिंह मेहता, देवदास, जितेंद्र पाल, कमलेश, रामधनी, अशोक, संतोष गुप्ता , राम जी यादव के साथ ही मां दुदहिया जन सेवा ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी विकास मंगला ने किया।

Translate »