केकराही स्थित लाईफ केयर हॉस्पिटल में विवाहित महिला की मौत पर मचा हड़कंप

केकराही स्थित लाईफ केयर हॉस्पिटल में विवाहित महिला की मौत पर मचा हड़कंप

परिजनों ने घण्टो हंगामा कर किया चक्का जाम

बड़ी मस्कत के बाद जाम को छुड़वाया गया।

सोनभद्र।जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध हॉस्पिटलों का संचालन नही रुक रहा है आरटीआई एक्टिविस्ट कमलेश पाण्डेय ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आवाज उठाते हैं लेकिन स्वास्थ विभाग फिर भी चुपचाप बैठा हुआ है आये दिन घटना पर घटना हो रहा है। वही जिलाधिकारी भी कई हॉस्पिटलों पर सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही कर रहे है।

बताते चले कि शुक्रवार को लाइफ केयर हॉस्पिटल में प्रसव कराने आयी विवाहिता का आपरेशन के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद परिजनो द्वारा लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल का गेट बन्द कर जम कर हंगामा किया गया। जानकारी के अनुसार कर्मा थाना क्षेत्र के पापी ग्राम पंचायत के भगौती गांव निवासी प्रमिला पत्नी कमलेश मौर्य उम्र 26वर्ष को प्रसव के दौरान परिजनो ने शाम को निजी अस्पताल लाइफ़ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

भर्ती कराने के बाद प्राइवेट चिकित्सक ने उक्त महिला की सर्जरी के द्वारा बच्चा पैदा किया गया। बच्चा पैदा होने के बाद उक्त महिला की स्थिति खराब हो गई। डाक्टर द्वारा अपने निजी साधन से वाराणसी ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई।

मौत होने के बाद परिजन शव को अस्पताल के सामने रखकर रात्रि 9 बजे चक्का जाम कर डाक्टर की गिरफ्तार करने व अस्पताल को सीज करने की मांग करने लगे। मौका पाकर डाक्टर व कर्मचारी रफूचक्कर हो गए। लोगो ने इसकी जानकारी कर्मा थाने को दी।

उधर डाक्टर परिजनो से लेन देन करके मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नही थे। यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पूर्व भी निजी अस्पताल द्वारा न जाने कितनो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा चुका है।

मामला बढ़ने पर दो से तीन लाख रुपए देकर मामले का समझौता कर लिया जाता है।वही पुलिस मौके पर पहुँचकर जाम को खोलवाया ।समझौते की बात रात में चल रही थी आगे देखना है कि क्या हॉस्पिटल सील होता है कि नही।

Translate »