बीजपुर/रामजियावन गुप्ता

ग्राम पिंडारी के टोला बराईडाड़ में 25 केबीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है दो सप्ताह बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया, जबकि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ग्रामीण ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए 48 घंटे का समय सीमा निर्धारित है,ग्रामीण ‘ग्राहक सेवा प्रतिनिधि’ 1912 पर सिकायत करते-करते थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ और वहां से बोला जाता है कि यहां से प्रोसेसिंग वर्क पुरा हो चुका है आप अपने जेई साहब से बात कीजिए और जेई साहब का अब क्या कहना उनको तो ग्रामीणों का फोन रिसीव करने के लिए फुरसत ही नहीं है तो ग्रामीणों की बिजली से संबंधित समस्या का समाधान क्या करेंगे?अब जेई साहब इस कुंभकरण की घनघोर निद्रा से कब उठेंगे या ग्रामीणों का फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझते अब ये तो जेई साहब एवं विभागीय अधिकारी ही बता पाएंगे।
बहरहाल बता दें कि सरकार मिट्टी का तेल भी देना बंद कर दी है और ऐसी स्थिति में सप्ताह से बिजली का गुल होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अंधेरे में ग्रामीणों को जहां बिशैले कीड़ों-मकोड़ों का भय तो सता ही रहा है वहीं इस भयंकर उमस में भी जीवन-यापन करने के लिए मजबुर हैं। विभागीय अधकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण महीनों से घर में रौशनी के लिए मोहताज हैं और अंधेरे में ही गुजर-बसर करना पड़ रहा है।ग्रामीण सुरेश,मनजीत,मनहोहन,शिव कुमार प्रदीप ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुते जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal