जानकारी के अभाव में प्रति दिन लौट रहे दर्जनों परिजन।
गुरमा सोनभद्र जिला कारागार में कोरोनावायरस के महामारी को लेकर सन,2020 में ही बंदियों के परिजनों को मुलाकात की ब्यवस्था बन्द कराने के पश्चात पुनः शासन के गाईड लाईन तहत 16 अगस्त 2021से चालु करा दिया गया है। जिसमें बंदियों के सुरक्षा को देखते हुए तमाम नियम शर्तो लागु किये गये है। जिसमें मुख्यत समाजिक दुरी थर्मल ,स्केनिंक, सेनेटाइजर एवं माक्स अनिवार्यता के साथ साथ परिजनों को 72 घंटे के अंदर की आर टी पीसी आर रिपोर्ट की आवश्यकता बगैर गरीब निरिह अशिक्षित परिजन जिला कारागार से मुलाकात के बगैर वापस लौट जा रहे।
उक्त सम्बन्ध क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी से जिला कारागार के समीप ही आर टी पीसी आर जांच ब्यवस्था कराने की मांग की है। जिससे गरीब निरिह अशिक्षित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।