सोनभद्र- सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के कुतलुपुर गांव में शनिवार को दो युवकों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया। इस दौरान मंगरू चौहान 20 वर्षीय की हालत बिगड़ गई। ग्रामीण युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के साथ नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की पुलिस के मुताबिक कुतलुपुर गांव में रविवार की अपराह्न करीब तीन बजे दो युवक साथ में बैठकर शराब पी इस दौरान गौरही गांव निवासी मंगरू चौहान अचेत हो गया। यह देख साथ में शराब पीने वाला युवक कुछ लोगों के सहयोग से मंगरू को सीएचसी मधुपुर लेकर पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ कोतवाल अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। कोतवाल ने कहा कि जांच में प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत होने की बात सामने आई है हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेेगा।