रक्षाबंधन पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र
आज रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और भाई की तरक्की की कामना की। भाईयों ने भी बहन को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए। बहनों ने राखी की थाली में रेशम वस्त्र, केसर, सरसों, चावल, चंदन, कलावा व राखी रखकर पूजा की।इसके बाद राखी को भाईयों की कलाई पर बांधा और मिठाई खिलाई। भाईयों ने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार और पैसे भेंट किए। रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही

विंढमगंज बाजार में खासी रौनक नजर आई। बहनों ने इस दौरान मिठाई दुकान में भीड़ में खरीदारी कि और राखी खरीदीं। जबकि, कई लोग अपनी बहनों के घर भी रवाना हुए। उन्होंने भी बहन के लिए उपहार खरीदे।कई बहनें अपने भाई के पास नहीं जा सकीं। उन्होंने राखी डाक के जरिए भाई को भिजवाई। भाई ने राखी बांधकर सोशल मीडिया पर फोटो साझा

किया और बहन के प्रति प्यार बयां किया इस बार सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा नहीं है और दिनभर बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं।

Translate »