गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- पिछड़े वर्ग के 27% प्रतिशत आरक्षण में कायस्थ या अन्य समाज को शामिल करने की प्रदेश सरकार की मंशा को अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश ने पूरजोर विरोध किया है। तेली महासभा जनपद-सोनभद्र के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पिछड़े वर्ग के 27% प्रतिशत आरक्षण का अधिकांश लाभ यादव कुर्मी व अन्य दो जातियों के लोगों ने ही उठाया है बाकी अन्य अति पिछड़ी जातियों के लोगों को आज तक उसका लाभ नहीं मिला है और नहीं दिया जाता है, पिछड़े वर्ग को कुछ देने के नाम पर कोई भी पार्टी या सरकार में सिर्फ दो ही जातियों के लोगों को समायोजित कर दिया जाता है और बाकी अन्य अति पिछड़ी जातियां ठगी सी ही रह जाती हैं। तेली,भुर्जी, चौरसिया, हलवाई, व सुनार आदि जैसी जातियों के लोगों को पहले भी उपेक्षित किया जाता रहा है और आज भी उपेक्षित किया जा रहा है। सभी पार्टियां व सरकार इन वर्गों के लोगों को संगठन व सरकार सरकार में भागीदारी नहीं दे रहे हैं आज भी उपरोक्त अति पिछड़ा समाज सरकारी नौकरियों में न के बराबर है और शैक्षिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से काफ़ी पिछे हैं। सरकार व पार्टी द्वारा कायस्थ समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किये जाने का शिगूफा छोड़कर कायस्थ वह अन्य पिछड़ा वर्गों के भाईचारे को तार-तार करना चाहती है। अभी तक आरक्षण का सारा लाभ यादव कुर्मी ने उठाया है अब इनके बाद कायस्थ जैसे समाज को मिलेगा, बाकी अन्य अति पिछड़ा समाज पहले की तरह आगे भी झुनझुना ही हिलाता रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal