म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड के पड़री ग्राम पंचायत के खन्ता टोला स्थित रिहन्द बांध का एक टापू इन दिनों मिनी गोंवा/गरीबो का गोंवा नाम से बहुत ही कम दिनों में अपना पहचान बना लिया है आलम यह है कि प्रति दिन यहां कुछ न कुछ शैलानी आते रहते है जिसे लेकर म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने सोनभद्र दौरे पर आए उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा

मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने बताया कि म्योरपुर से मात्र 15 किलोमीटर दूर प्रकृति के गोद में रिहन्द बांध के टापू पर खन्ता टोला है यहां पर बालू/मोरंग का रेत है तथा छोटे बड़े पत्थर जो अपनी ओर इंसान को आकृष्ट करते है शाम के समय पानी के किनारे लहरे इतनी प्यारी चलती है कि जो इस स्थान पर जाता है अपना काम धाम भूल प्रकृति के गोद मे बैठ जाता है अगर इस स्थान को खन्ता टूरिज्म का दर्जा मिल जाये तो स्थानीय लोगो का रोजगार बढ़ेगा तथा रोजगार के नए नए अवसर मिलेंगे जिलामहामंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा कि खन्ता से दो किलोमीटर दूर एक पानी मे पहाड़ी है अगर उस पहाड़ी को रोपवे से जोड़ दिया जाए तो टूरिस्टों की संख्या में बेतहाशा बृद्धि होगी स्थानीय लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी जिलामहामंत्री व मण्डल अध्यक्ष की बातों को गम्भीरता से लेते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा की खन्ता को पर्यटन स्थल की मान्यता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर अवश्य आकृष्ट करूंगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal