वार्ड सदस्य द्वारा वार्ड नंबर 2 में बन रही नाली में घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप, जांच की की गई मांग

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ताचुर्क-सोनभद्र- आज बुधवार को नगर पंचायत चुर्क के वार्ड नंबर 2 के सदस्य द्वारा वार्ड नंबर दो में बनाए जा रहे नाली में ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल लगाने का आरोप लगाकरअधिशासी अधिकारी चुर्क के नाम एक शिकायती पत्र नगर पंचायत चुर्क अधिशासी अधिकारी को दिया गया। जिसमें यह आरोप लगाया गया है की नगर पंचायत वार्ड नंबर दो में जो नाली बनाई जा रही है उस नाली कीलागत के अनुसार उसमें घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है सदस्यों ने नगर पंचायत चुर्क कार्यालय को एक आवेदन पत्र देकर नाली निर्माण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत चुर्क अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार का कहना है मामला मेरे संज्ञान में आया है अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि उस नाली की लागत लगभग 3 लाख रुपए है मेरे द्वारा जेई को जांच कर सही कार्य कराने हेतु कहा गया है।

Translate »