वर्ष 2020से निर्माण कार्य शुरू कर वर्ष 2021अप्रैल को होना था तैयार।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- गुरमा विद्युत फीटर लम्बा क्षेत्रफल होने के कारण विधुत उपभोक्ताओं को आये दिन बिजली समस्या से जुझना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने सर्वे कर वर्ष 2020 में नया सब स्टेशन दो जगहों पर सलखन सब स्टेशन और चकरिया सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया था जो चकरिया सब स्टेशन अपने निर्धारित समय से बन कर तैयार हो गया। लेकिन सलखन फासिल्स पार्क के समीप नया सब स्टेशन आज भी मैकेनिकल विभागीय अधिकारियों के लापरवाही केकारण अधर में लटका हुआ है। जिसका खामियाजा गुरमा विधुत फीटर सभी उपभोक्ता आये दिन बिजली कटौती से लेकर फाल्ट की समस्या जुझ रहे हैं।आलम यह है कि मैकेनिकल ठिकेदार एक दिन कार्य करेगा तो दस दिन आराम करता है।पुछने पर ठिकेदार कहता है विभाग की तरफ से मैकेनिकल सामान ही पुरा नही मिलता तो हम क्या करें। वहीं बिल्डिंग ठिकेदार भवन निर्माण दरवाजा तो लगा दिया है लेकिन खिड़कियों में आज तक शीशा तक नहीं लगा है। उक्त सम्बन्ध में विभागीय जेई मिर्जापुर विधुत वितरण खण्ड मैकेनिकल जेई अनीश गुप्ता से फोन से बात करना चाहा तो फोन बंद था उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।