एनटीपीसी रिहंद में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह (आजादी का अमृत महोत्सव) पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता ) । 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह “आजादी का अमृत महोत्सव” एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के सोन-शक्ति स्टेडियम में सामाजिक दूरी तथा COVID-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देबब्रत पॉल नेराष्ट्रध्वज फहरा कर किया। राष्ट्रध्वज फ़हरने के साथ ही स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों ने राष्ट्रगान का गायन किया। मुख्य अतिथि श्री पॉल ने अपने सम्बोधन में इस अवसर पर सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी । उन्होने कहा कि आज का दिन विशेष तौर पर हमें अपने अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन करने का सुअवसर देता है । हमारा देश प्रगति के पथ पर है तथा देश के विकास में विद्युत उत्पादन मूलभूत आवश्यकता है । हमारा ध्येय राष्ट्र को निर्बाध रूप से अधिकतम, गुणवत्तायुक्त एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बिजली उपलब्ध कराना है । एनटीपीसी की निरंतर प्रगति कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी व लगन की देन है । उन्होने एनटीपीसी रिहंद द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्यों काउल्लेख किया तथा सुरक्षा एवं पर्यावरण की दिशा में एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे सकारात्मक पहल की भी चर्चा की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण समारोह में पावर एक्सल एवार्ड, इंप्लाई ऑफ द ईयर एवं मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया। ध्वजारोहण से पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल होकर, एनटीपीसी रिहंद ने अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं संविदा कर्मियों के लिए “आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर स्वतंत्रता दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और देशभक्ति कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस श्रीकृष्णा, महाप्रबंधक (टी एस) ए के पपनेजा, सी एम ओ (रिहंद) डॉ रेनु सक्सेना , सीआईएसएफ़ के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप कुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस वी डी रवि कुमार, वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा रितुपर्णा पॉल एवं अन्य सदस्याएँ, विद्यालयों के प्राचार्यगण, विभागाध्यगण, विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा रिहंद परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता ने किया।

Translate »