75 वां स्वतंत्रता दिवस सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिला कारागार के बंदियों ने भी जमकर मनाया आजादी का जश्न।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर जहां सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ जगह-जगह ध्वजारोहण किया वहीं खेल कूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में जिला कारागार के मुख्य गेट पर अनिल कुमार सुधाकरअधीक्षक के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी लिया और बन्दीरक्षको, पी ए सी के जवानों ने परेड किया। इसके जिला कारागार के बंदियों ने भी कारागार परिसर में ध्वजारोहण कर आजादी के जश्न के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी के साथ जिला कारागार परिसर में स्थित पुलिस चौकी गुरमा के मुख्य गेट पर सतीश सिंह पुलिस चौकी प्रभारी के द्वाराध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी लिया वहीं पुलिस के जवानों ने भी परेड कर झण्डे को सलामी किया। इसके पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया। इसी क्रम में मारकुंडी घाटी कोल बस्ती स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में मुख्य अतिथि मीनू चौबे अपना दल एस जिलामहासचिव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिनको तिरंगा टोपी के साथ बैच से मंजू कुमारी प्रधानाध्यापिका के द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गीत के पश्चात चौबे द्वारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीगई तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया। उक्त मौके पर विनिता कुमारी अध्यापिका, पवन कुमार अध्यापक,अबरार,अहमद खान, गौतम शर्मा, दीपक सिंह राणा, नयीमुद्दीन, सलीमुनिशा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »