
सोनभद्र।स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ पर भाजपा के नवनियुक्त जिलाउपाध्यक्ष अशोक मौर्य ने आज केकराही P H C पर मरीजो को फल वितरण किया,और अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया,अशोक मौर्य ने कहा कि एक तरफ अभी हम कोरोना जैसी भयानक महामारी से उभर रहे हैं, हमने कितने अपनो को खोया है,कितने बच्चे अनाथ हुए,कितने माताओ के गोद उजड़ गए,कितने बहनों की मांग की सिंदूर मिट गई,इन सभी बातों का मन मे हमे कही न कही बहुत दुख है,लेकिन देश हम सबसे ऊपर है,इस देश को आजाद कराने में कितने वीरो ने भारत माता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी है हमे ये भी याद रखना होगा,हम कोरोना में जिन्हें खो चुके है उन्हें भी,और हमारे देश के उन वीर सहीदो को भी नमन करते है,उन्हें हृदय तल से श्रधान्जली देते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal