पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई सघन काम्बिंग

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत सरौली,गड़ईगाड़ में की गयी सघन काम्बिंग। आज दिनांक 13 अगस्त 2021 को जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरौली,गड़ईगाड़ में के जंगलों में नक्सल ऑपरेशनल कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी घोरावल, थाना प्रभारी घोरावल,करमा,शाहगंज, तथा नक्सल प्रभारी व पर्याप्त पुलिस एवं पी0ए0सी0 बल के साथ सघन काम्बिंग किया गया । काम्बिंग के पश्चात ग्राम गड़ईगाड़ में जनचौपाल के माध्यम से स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया । इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर सम्बन्धित अपराधों व महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव के बारे में भी विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा उन्हे भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

Translate »