संजय सिंह/दिनेश गुप्ताचुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हरहुआ बिजरी गांव मे दो दिन से लगातार हो रही बरसात के कारण गांव में सिद्ध नाथ मिश्रा का घर का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर
गिर पड़ा जिससे गली में खेल रहे बच्चों में एक बच्चे की उसमें दब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजरी गांव में सिद्धनाथ मिश्रा के मकान का एक हिस्सा गिरने से वहां खेल रहे कई बच्चों में एक बच्चा राम पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 10 वर्ष जो बच्चों के साथ गली में खेल रहा था मकान के गिरने से उसकी मिट्टी में दबकर मौत हो गई लोग जब तक उसको बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले गये लेकिन उसे देखते ही उसकी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस प्रशासन मौके पर जुटी हुई है। पुलिस प्रशासन बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जिला अस्पताल को भेज दिया समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी वहां नहीं गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal