बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)मामला बभनी थाना क्षेत्र के सवंरा गांव का।बभनी। थाना क्षेत्र के सवंरा गांव में लगभग साढ़े आठ बजे बभनी से आ रही अनियंत्रित बाईक ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन घायल हो गए। घायल प्रेम चंद्र पुत्र तिलकधारी उम्र 42 वर्ष, महेश पुत्र

तिलकधारी उम्र 40 वर्ष, विद्यालाल पुत्र तिलकधारी उम्र 45 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं। घायल विद्यालाल ने बताया कि वे थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव के रहने वाले थे जो चैनपुर से म्योरपुर की ओर जा रहे थे ग्रामीणों की सहायता से डायल 112 व थाने में सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेंज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal