रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के नकटू (सिरसोती) में एक अनियंत्रित बाइक गाय से टकरा गई जिसमें चालक व गाय की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि लगभग 10 बजे नेमना भंटाबारी निवासी मोहर लाल पुत्र सरजू प्रसाद 35 वर्ष एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट से ड्यूटी करके घर जा रहा था कि नकटू पेट्रोल पम्प के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गाय से जा टकराई।जिसमे गाय की मौके पर मौत हो गई और मोहर लाल घायल हो गया। राहगीरों व 112 नम्बर पुलिस की मदद से तत्काल घायल मोहर लाल को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा रोबर्टसगंज ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई। मंगलवार को बीजपुर पुलिस ने पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के लिए भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal