नन्हकू बाबा के आशीर्वाद से फल फूल रहा समूचा क्षेत्र- चेरों

विधायक 15 लाख रुपये के लागत से बनवाये जाने वाला वैवाहिक कल्याण मंडप का किया भूमिपूजन

कहा जल्द नन्हकू बाबा व बुढ़ी माई के चबूतरे के ऊपर लगवाया जाएगा छतरी

दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में नन्हकू बाबा के धाम पर आज विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ,जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों बड़े ही विधि विधान व आदिवासी परम्परा के अनुसार आदिवासियों के पूजनीय नन्हकू बाबा व बूढ़ी माई का पूजन अर्चन कर क्षेत्र में तरक्की व अमन चैन बनाये रखने हेतु आशीर्वाद मांगा, इसके बाद धाम प्रांगण में आदिवासियों के आस्था का प्रतीक जय सेवा का ध्वजा फहराया गया|इस दौरान नन्हकू बाबा धाम पर क्षेत्र के आदिवासियों व ग्रामीणों के शादी विवाह व अन्य शुभ काम सम्पन्न कराने हेतु 15 लाख रुपये से कल्याण मंडप बनाएँ जाने हेतु भूमि पूजन( शिलान्यास) किया| वहां पर मौजूद आदिवासियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरिराम चेरों ने कहा कि नन्हकू बाबा के आशीर्वाद से समूचा क्षेत्र फल फूल रहा है ,पिछले वर्ष इसी प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस हम मनाए थे और घोषणा किया था कि प्रांगण में विवाह मंडप ,व नन्हकू बाबा व बुढ़ी माई के स्थल पर छतरी लगवाना है ,कल्याण मंडप के लिए आज भूमि पूजन किया गया| जल्द ही छतरी लगवाने का कार्य किया जाएगा|आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमारे निरंतर विकास कराया जा रहा है|
महेशानन्द भाई ने कहा कि आदिवासियों की शिक्षा ,आदिवासियों का हक हकूक जिंदा रहे, आदिवासियों के विस्थापन ,शिक्षा व जमीन के लिए बिना उनके सहमति कोई कार्य नहीं हो सकता ऐसा अधिकार संविधान में उन्हें प्राप्त है| परन्तु आज आधुनिक आदिवासी समाज मे आदिवासी संस्कृतियों का समाज से पतन होता दिख रहा ,उसे जगाने की जरूरत है|
इसके साथ ही साथ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी व आदिवासी नेता रमाशंकर गोंड ने भी अपना वक्तव्य रखा और नन्हकू बाबा धाम तक श्रद्धालुओ व ग्रामीणों को आने जाने के लिए संपर्क मार्ग से यहां धाम तक आने जाने के लिए सीसी रोड बनवाने हेतु विधायक से आग्रह किया|कार्यक्रम का संचालन क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर राय ने किया |
इस मौके पर बिंदु जायसवाल ,संजय जायसवाल ,डॉ विनय श्रीवास्तव ,विवेक पांडेय ,कमलेश सिंह कमल , दशरथ मीरा सिंह मरकाम ,शीला मरावी ,अमर सिंह गोंड,प्रभु सिंह आदि लोग मौजूद रहें|

Translate »