दुद्धी/समर जायसवाल
नगर पंचायत के विभिन्न चट्टी चौराहों को दूधिया रोशनी से सराबोर करने के उद्देश्य से आदर्श नगर पंचायत दुद्धी में सांसद निधि से लगवाया गया हाई मास्ट लाइट की रोशनी लगाए जाने के दो वर्ष बाद ही फीकी पड़ने लगी है आलम यह है कि हाई मास्ट पोल पर लगाई गई 8 लाइट में से कही 3 तो कहीं 4 ही जल रही है बाकी खराब हो गयी है , जल रहे लाइटों की चमक भी
चमकीली व दूधिया ना होल्डर सोलर लाइट सरीखे हो गयी है|वहीं नगर वासियों के कहना है कि सोलर मास्ट लाइट लगाने में जबरजस्त धांधली की गई है ,स्टीमेट के मुताबिक मास्ट लाइटों को न लगवा कर निम्न गुणवत्ता की लाइटों को लगवा दिया गया जिससे ये लाइटें अब फीकी पड़ने के साथ ही साथ खराब हो रहीं है|नगरवासियों डीएम का ध्यान आकृष्ट कर सांसद निधि से लगवाए गए मास्ट लाइटों की जांच की मांग की है |