कर्मा-सोनभद्र- जिले के शिक्षा क्षेत्र कर्मा अंतर्गत ग्राम सभा बट मे ग्रामीणों द्वारा यह सूचना मिली की ग्राम सभा बट में स्थित परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा मोहल्ला क्लास के नाम पर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। यह क्लास विद्यालय के ही बगल में भगवान शंकर का मंदिर है और वही यह क्लास चलाया जा रहा था जहां पर सैकड़ों बच्चे बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे हुए हैं तथा बिना मास्क लगाए बैठकर पढ़ रहे हैं। सूचना मिलने पर पत्रकार बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा उसका वीडियो बनाने लगे जिस पर अध्यापकों ने नाराजगी जताई झगड़ा किए तथा जान से मारने के उद्देश्य से कुछ अराजक तत्वों को बुला लिए तथा पत्रकार बृजेश कुमार सिंह के साथ हांथा-बाही करना शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों के द्वारा पत्रकार बृजेश कुमार सिंह का बचाव किया गया तथा उनको वहां से निकाला गया है लेकिन सवाल यह है कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 से बच बचाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद और तत्पर है वही कुछ गैर जिम्मेदार अपने दम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उक्त संबंध में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।