नीरज चोपड़ा ने टोकियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास दीपक सिंह

पंकज सिंह@9956353560

भारत के नीरज चोपड़ा ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है स्वर्ण पदक जीतते ही पूरे भारत के शहर,गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह ने नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दिया बताते चले कि नीरज चोपड़ा  देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं.

नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला इस दौरान जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान,अफजल अंसारी,अंकुर मिश्रा,अभिषेक अग्रहरि,राजन सिंह,आदि मौजूद रहे।

Translate »