म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के खैराही गांव में शनिवार की सुबद में संदिग्ध अवस्था में मिले 6 साखू के कीमती बोटे मिलने के बाद वन विभाग ने मामले को गम्भीरता से ले जांच शुरू कर दी है। वन क्षेत्रीय अधिकारी शाहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि खैराही गांव में साखू के बोटे पिकअप में नीचे रख कर पुलिस व वन विभाग को गुमराह करने के लिये ऊपर टमाटर रख कर ले जाया जा रहा था जो दुर्धनाग्रस्त हो गयी जिस कारण लकड़ी मौके से चोर पिकअप सवार फरार हो गया फिलहाल लकड़ी को कब्जे में ले वन कार्यालय ला कर सीज कर दिया गया है तथा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वन विभाग की टीम जांच कर रही है पिकअप स्वामी को कतई नही बक्शा जाएगा चाहे बगल के राज्य छत्तीसगढ़ का हो या उत्तरप्रदेश का हो जल्द उसे पकड़ शलाखो पीछे भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि रात्रि 11 बजे के बाद सब्जी लदी पिकअपो की गहनता से तलासी ली जाएगी उन्होंने बताया कि लकड़ी के अवैध कारोबार करने वाले या तो अपना कारोबार बदल लें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहे।